उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने स्कूलों के बाहर आइसक्रीम और फास्ट फूड बेचने वालों के रेहड़ियां लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ऐसा ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए किया गया है और यह आदेश बुधवार से ही लागू हो रहा है. विभिन्न स्कूलों के नोडल अधिकारियों और शहर के यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के बीच चर्चा के बाद पीक आवर्स के दौरान स्कूल के आसपास यातायात से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए.
आइसक्रीम, चाट, गुब्बारे बेचने पर रोक
दिशानिर्देशों के अनुसार स्कूलों के आसपास किसी भी दुकान या गाड़ी को आइसक्रीम, चाट, गुब्बारे और अन्य सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो स्कूल के समय के बाद ट्रैफिक जाम करते हैं. स्कूल से निकलने के बाद छात्रों को सड़क पर घूमने के बजाय सीधे अपने स्कूल कैब या बस के अंदर बैठना होगा. जो अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए समय से बंद होने से कुछ घंटे पहले स्कूल जाते हैं, उन्हें अपने वाहन स्कूलों से एक किलोमीटर दूर पार्क करना चाहिए.
वाहनों के खड़ा करने पर भी रोक
जैसे ही स्कूल का समय समाप्त हो जाता है, उन्हें स्कूल के गेट तक गाड़ी चलानी चाहिए और अपने बच्चों को कम से कम समय में उठा लेना चाहिए और उस क्षेत्र से निकल जाना चाहिए, ताकि आवाजाही बाधित ना हो. स्कूलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी. अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान स्कूलों को अभिभावकों को दिशा-निर्देशों के बारे में बताना होगा.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India