Monday , January 12 2026

भारत की चार मुक्केबाज पहुंची क्वार्टर फाइनल में

गुवाहाटी 21 नवम्बर।यहां चल रही महिला युवा मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में आज भारत की चार मुक्केबाज अपने-अपने वर्गों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

अंकुशिता बोरो ने 64 किलो वजन वर्ग के,शशि चोपड़ा ने 57 किलो वजन वर्ग के,ज्योति गुलिया ने 51किलो वजन वर्ग के और नीतू ने 48 किलो वजन वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इससे पहले नेहा यादव और अनुपमा सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पहले ही दो पदक पक्के कर चुकी हैं।