नई दिल्ली 09 मई।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश में विमान सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
श्री पुरी ने एक निजी चैनल से भेंट में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय विमान यात्रा के तरीकों में सुरक्षित दूरी के नियमों के अनुसार कुछ बदलाव तय करेगा। उन्होंने कहा कि विमानों के परिचालन से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे खुलने पर बड़ी संख्या में एक-साथ यात्रियों को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्हें उड़ानों के निर्धारित समय से काफी पहले हवाई अड्डे पहुंचना होगा। यात्री पहले से कम सामान ले जा सकेंगे और केटरिंग सेवा भी बंद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एयर लाइनों से बातचीत के बाद इन चीजों पर अंतिम फैसला किया जाएगा।