Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ में 12 दिसम्बर से मनाया जायेगा ऊर्जा उत्सव

रायपुर 23 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के 14 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में 12 दिसम्बर से ऊर्जा उत्सव मनाने का भी निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ऊर्जा उत्सव में जिला और विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसमें जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, 33/11 केव्ही एवं अति उच्चदाब के विद्युत केन्द्रों का लोकार्पण आदि किया जायेगा।

इस दौरान सौभाग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन तथा सामान्य परिवारों को 50 रूपए की मासिक किश्त पर विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही शतप्रतिशत बिजली बिल का भुगतान करने वाले विकासखंड एवं ग्रामों को पुरस्कृत किया जाएगा।