पणजी 24 नवम्बर।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का पिछले 10 साल से अभिन्न अंग रहा फिल्म बाजार आज यहां सम्पन्न हो गया।फिल्म बाजार का आयोजन 20 नवम्बर को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-एनएफडीसी ने आयोजित किया था।
इफी और गोवा के मनोरंजन सोसायटी के सहयोग से भारत की फिल्म सोसायटी संघ द्वारा आयोजित ओपन फोरम के पहले भाग का आज समापन हुआ। इस फोरम के दूसरे भाग की शुरूआत कल की जाएगी।
अकादमी पुरस्कार जितने वाले हॉलीवुड के साउंड डिजाइनर क्रेग मैन ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए साउंड टेक्नॉलॉजी के मामले में भारतीय फिल्मों को विदेशी फिल्मों के समान बताया। फिल्म महोत्सव में सिनेमा में रविन्द्रनाथ टैगोर के विषय पर भी चर्चा आयोजित की गई।