दमिश्क 27 नवम्बर।सीरिया में रूस के हवाई हमलों में 21 बच्चे सहित कम से कम 53 लोग मारे गए हैं। ये हमले दीर एजोर प्रांत में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले एक गांव पर किये गए।
सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने कहा कि इन हवाई हमलों से अल शफाह गांव में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया। संगठन के अनुसार दिन भर चले राहत कार्यों के दौरान मलबे से शव निकाले गए।
ये हमले जिनेवा में सरकार और सीरियाई विपक्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में कल होने वाली शांतिवार्ता से पहले किये गए।