Monday , September 30 2024
Home / MainSlide / मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया ताजा अपडेट

उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ समय से बिन मौसम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन-चार दिन और बारिश का मौसम बना रहेगा, क्योंकि अब तक देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई नहीं हुई है।

मौसम विभाग की मानें तो बिहार, यूपी, झारखंड बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार को भी बारिश होगी। दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और मौसम ठंडा रहेगा

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों के दौरान कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह कोहरा देखा गया। हालांकि, बिहार में आज भी मौसम बारिश वाला ही बना रहेगा।

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम संबंधी जानकारी बताने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने देश के 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम संबंधी जानकारी बताने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने देश के 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।