Monday , November 10 2025

बैलिस्टिक मिसाइल-एसएलबीएम का सफल प्रक्षेपण

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।आईएनएस अरिहंत से आज एक सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल-एसएलबीएम का सफल प्रक्षेपण किया गया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइल का पूर्व निर्धारित रेंज तक परीक्षण किया गया और बंगाल की खाड़ी में यह अपने सटीक निशाने पर पहुंचा।परीक्षण के दौरान मिसाइल के सभी संचालन और तकनीकी मानक सही पाये गये।

मंत्रालय के अनुसार आईएनएस अरिहंत से एसएलबीएम का सफल परीक्षण लॉन्च चालक दल की क्षमता को साबित करने और परमाणु संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्‍बी कार्यक्रम को मान्यता देने के लिए महत्वपूर्ण है। भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का यह एक प्रमुख तत्व है।