Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / अगले वर्ष तक गंगा का पानी हो जाएगा पीने योग्य- गडकरी

अगले वर्ष तक गंगा का पानी हो जाएगा पीने योग्य- गडकरी

प्रयागराज 09 फरवरी।केंद्रीय नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि सरकार गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने पर तेज़ी से काम कर रही है और अगले वर्ष तक गंगा का पानी पीने योग्य हो जाएगा।

श्री गडकरी ने कुंभ क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि..यहां मैं विश्वास देता हूं कि अभी हमनें अविरलता का नोटिफिकेशन भी निकाला है, पानी भी छोड़ा है और इसलिए मार्च, अप्रैल, मई में कम से कम कहीं भी दो फिट तो पानी रहेगा ही।अब गंगा सूखी कहीं दिखेगी नहीं..।

उन्होने कहा कि सरकार हल्दिया से प्रयागराज तक जलमार्ग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी तत्परता से काम कर रही है।उन्‍होंने कहा कि जलमार्गों के संचालन से सम्बद्ध राज्यों का विकास तेज़ होगा।