31 दिन से फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के आवास पर जब इरफान सरेंडर करने पहुंचे तो उनके साथ रिजवान भी थे। विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ यह कार्रवाई पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप हैं। दोनों का सालों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि सीसामऊ से 4 बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पड़ोसी महिला का घर फूंकने के मामले को लेकर जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। विधायक की तलाश में चार राज्यों में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं। विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कुर्की करने से पहले का नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई जा रही थी। अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है तो कार्रवाई बदल जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India