नई दिल्ली 20 सितम्बर।देश में कुल 81 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यहां बताया कि ने इसे कोविड रोकथाम में एक बडी उपलब्धि बताया है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 81 करोड 67 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। कल संक्रमण के 30 हजार से अधिक नये मरीज सामने आए, जबकि लगभग 39 हजार रोगी स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान कुल 295 रोगियों की मृत्यु हुई है। अभी तक तीन करोड़ 26 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर अब 97.68 प्रतिशत है। वर्तमान समय में संक्रमण के कुल तीन लाख 32 हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। कल 11 लाख से अधिक कोविड जांच की गईं। देश में अब तक 55 करोड़ 23 लाख जांच की जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India