Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गुजरात एवं हिमाचल में नेता के चुनाव के लिए भाजपा भेंजेगी प्रेक्षक

गुजरात एवं हिमाचल में नेता के चुनाव के लिए भाजपा भेंजेगी प्रेक्षक

नई दिल्ली 19दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी के लिए केंद्रीय प्रेक्षक भेजने का फैसला किया है।

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने इसकी जानकारी दी।उन्होने कहा कि गुजरात में वित्त मंत्री अरूण जेटली और महामंत्री सरोज पांडे ये पर्यवेक्षक के रूप में जाएंगे और वहां सभी लोगों से बातचीत करेंगे।

उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जाएंगे और वहां विचार विमर्श करके नेतृत्व का विषय तय करेंगे।