Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / आतंकवादी गुटों को समर्थन,सहायता और पनाह देने वाले देशों पर हो कार्रवाई –सुषमा

आतंकवादी गुटों को समर्थन,सहायता और पनाह देने वाले देशों पर हो कार्रवाई –सुषमा

पेईचिंग 24अप्रैल।भारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में केवल आतंकवादियों का सफाया ही नहीं होना चाहिए, बल्कि ऐसे देशों के विरूद्ध भी कड़े कदम उठाए जाने चाहिए जो आतंकवादी गुटों को समर्थन, वित्‍तीय सहायता और पनाह देते हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने आज यहां शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि आतंकवाद जीवन, शांति और खुशहाली के मूलभूत अधिकारों का दुश्‍मन है। विदेश मंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से सभी मतभेदों से ऊपर उठकर आतंकवाद से लड़ने का संकल्‍प मजबूत करने और कारगर रणनीति बनाने का आह्वान किया।

विदेश मंत्री ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवश्‍यकता का जिक्र करते हुए कहा कि परिषद् को समसा‍मयिक वास्‍तविकताओं के अनुरूप बनाया जाना चाहिए।श्रीमती स्‍वराज ने कहा कि आर्थिक और निवेश संबंध मजबूत करने के लिए भारत, शंघाई सहयोग संगठन के साथ काम करने के लिए वचनबद्ध है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन भी शंघाई सहयोग संगठन के रक्षामंत्रियों की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पेईचिंग में हैं।