Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव होगा या नही,अभी तय नही – जयराम रमेश

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव होगा या नही,अभी तय नही – जयराम रमेश

रायपुर 23 फरवरी।कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी की कल सुबह बैठक के बाद ही तय होगा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव होगा या नही।

श्री रमेश ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी कुछ भी तय नही हैं कि चुनाव होगा या नही।इस बारे में कल सुबह होने वाली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद ही स्थिति स्पष्ट होंगी।उन्होने कहा कि वैसे हम चुनाव के लिए तैयार है।श्री रमेश ने गैर कांग्रेसी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है जहां अध्यक्ष तक चुनाव होता है।

उन्होने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ दिल्ली विमानतल पर हुई घटना एवं उसके बाद उच्चतम न्यायालय से उन्हे मिली राहत का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तमाम प्रयत्नों के बाद भी उच्चतम न्यायलय उम्मीद की किरण बना हुआ है।हालांकि मोदी सरकार के कई मंत्री न्यायपालिका को धमकी देने में लगे है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र न्यायपालिका जरूरी हैं।

श्री रमेश ने कहा कि जी-20 के देश विदेश में स्लोगन में..इंडिया मदर आफ डेमोक्रेसी..को प्रचरित किए जा रहा है पर आज हालात.. मर्डर आफ डेमोक्रेसी.. के बन गए है।संविधान में प्रदत्त वाक स्वतंत्रता खतरे में है।उन्होने कहा कि ईडी के छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से छापे और आज पवन खेड़ा के साथ हुई घटना कांग्रेस अधिवेशन को प्रभावित करने की कोशिश है।उन्होने कहा कि हम पीछे हटने वाले लोग नही है।

उन्होने कहा कि संसद में बोलने पर उसे रिकार्ड से निकाल दिया जा रहा है और सड़क पर बोलने पर एफआईआर हो रही है।गौतम अडानी को लेकर 15 दिनों में कांगेस 45 सवाल पूछ चुकी है लेकिन एक का भी मोदी सरकार ने जवाब नही दिया है।उन्होने अधिवेशन के बाद सोमवार से फिर सवाल पूछेंगे और पूछते ही रहेंगे।

श्री रमेश ने अधिवेशन में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आडी के खिलाफ विपक्ष के बीच पूरी एकजुटता है।उन्होने कहा कि सात आठ राज्यों में कांग्रेस का पहले से ही गठबंधन है। 2024 से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है।उन्होने कहा कि सशक्त कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता प्रभावशाली नही हो सकती।