Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / बेमेतरा हिंसा में मृत युवक के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी-भूपेश

बेमेतरा हिंसा में मृत युवक के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी-भूपेश

रायपुर 11 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले के बीरनपुर में साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की हैं।

श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात के बाद यह घोषणा की।उन्होने कहा कि पीडित परिवार को इसके अलावा 10 लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज श्री बघेल से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के भी निर्देश दिए है और उन्हे एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की हैं।