बेंगलुरू 08 जनवरी।कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कालसीपाल्या इलाके में एक इमारत में आग लग जाने से एक रेस्त्रां के चार कर्मचारियों की मौत हो गई।
दुर्घटना के समय ये कर्मचारी सोये हुए थे।अग्निशमन के दो और एक बचाव वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
विकास मंत्री के.जे. जॉर्ज ने कहा कि अग्निशमन विभाग इस मामले की जांच करके आग के कारणों का पता लगाएगा।उन्होंने मृतकों के नजदीकी रिश्तेदारों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।श्री जॉर्ज ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि इमारत काफी पुरानी और जर्जर थी।
गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि कॉरपोरेशन और आबकारी विभाग हर वर्ष सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन करके लाइसेंस रिन्यू करता है। मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।