Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / यूपी बोर्ड जल्द हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जारी करने की तैयारी में, पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड जल्द हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जारी करने की तैयारी में, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी जल्द से जल्द हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जारी करने की तैयारी में है। यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम तेजी से हो रहा है। नतीजे जल्द से जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि नतीजे घोषित होने की अभी कोई तारीख नहीं तय की गई है, लेकिन यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम तेजी से हो रहा है। दरअसल इंटर और हाई स्कूल में 2023 में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। इस साल करीब  58,85,745 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, जो पिछले साल 51,92,616 थे। 2017 में 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 60,56,003 परीक्षार्थियों में से 5,35,494 ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित जिन छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा किन्हीं कारणों से छूट गई है उन्हें मूल्यांकन के बाद अप्रैल में एक और मौका मिलेगा। इसके बाद ही नतीजे जारी किए जाएंगे
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की एक चौथाई कॉपियां आठ दिन में जांची जा चुकी हैं। कुल 3.19 करोड़ कॉपियों में से शनिवार तक 2,36,51,382 का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इसके बाद अब स्पीड से कॉपी चेकिगं के बाद नंबरों को अपलोड करना और फिर रिजल्ट की रिचेकिंग के बाद नतीजे जल्द से जल्द तैयार हो जाएंगे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में नतीजे जारी किए जा सकते हैं। हालांकि यूपी बोर्ड बड़ा बोर्ड है और इतनी अधिक संख्या में स्टूडेंट्स के नतीजे तैयार करने में समय लगता है।