Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / अमरीका और तालिबान के बीच फिर बातचीत शुरु

अमरीका और तालिबान के बीच फिर बातचीत शुरु

दोहा 30 जून।अमरीका और तालिबान के बीच यहां फिर बातचीत शुरु हो गई है।अफगानिस्तान में लम्बे समय से जारी संघर्ष समाप्त करने के उद्देश्य से यह बातचीत का ये सातवां दौर है।

अमरीकी अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे अफगानिस्तान में सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव से पहले किसी समझौते की उम्मीद कर रहे हैं।राष्ट्रपति चुनाव दो बार स्थगित हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार संभावित समझौते के तहत अमरीका को अफगानिस्तान में 17 वर्ष से मौजूद अपनी सेना वापस बुलानी होगी और बदले में तालिबान को गारंटी देनी होगी कि वह देश को हिंसक उग्रवादी गुटों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं बनने देगा।