नई दिल्ली 18 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोति ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहा कि त्रिपुरा में 18 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव कराये जाएंगे। तीनों राज्यों में मतगणना एक साथ तीन मार्च को होगी।त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 24 जनवरी और मेघालय तथा नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 31 जनवरी को जारी की जाएगी।
उन्होने बताया कि इन राज्यों में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ मतदान पुष्टि पर्ची का इस्तेमाल किया जाएगा।तीनों राज्यों में विधानसभाओं के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की चुनाव खर्च की सीमा 20 लाख रुपये है।सभी उम्मीदवारों को नतीजे घोषित होने के तीस दिन के अंदर अपने खर्च का ब्यौरा जमा कराना होगा। इसी तरह पार्टियों को भी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के 75 दिन के भीतर खर्च का ब्यौरा जमा कराना होगा।
चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा प्रत्येक में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।