Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / कोविंद,नायडू एवं मोदी ने की श्रीलंका विस्फोटो की कड़ी निन्दा

कोविंद,नायडू एवं मोदी ने की श्रीलंका विस्फोटो की कड़ी निन्दा

नई दिल्ली 21 अप्रैल।राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  कहा है कि निर्दोष लोगों के साथ इस तरह की कायराना हरकत की सभ्‍य समाज कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेयानायडू ने श्रीलंका में ईस्‍टर के दिन कई विस्‍फोटों में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए विस्‍फोटों की कड़ी निन्‍दा की है। उन्‍होंने कहा है कि इस तरह की बबर्रता के लिए इस क्षेत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। श्री मोदी ने यह भी कहा है कि दुख की इस घड़ी में भारत,  श्रीलंका के लोगों के साथ है।

इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि वे श्रीलंका में हुए विस्‍फोटों के बाद कोलम्‍बो में भारतीय उच्‍चायुक्‍त के साथ लगातार सम्‍पर्क में हैं।ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा है कि सरकार स्थिति पर कड़ी निगाह रख रही है।