बीजापुर, 18 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि विधायक मंडावी के कई कार्यक्रम क्षेत्र में लगे थे।वह शाम को साढ़े चार बजे जिला मुख्यालय पहुंच गए।काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी किए जाने और उसकी वजह से उनकी गाड़ी का टायर फट जाने की जानकारी मिली है।
उन्होने बताया कि पार्वती कश्यप भी जिला मुख्यालय पहुंच गई है।किसी के भी इस हमले में हताहत होने की सूचना नही है।घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India