
पटना, 09 जुलाई।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में चुनावी गड़बड़ियां की गई थीं और अब वही रणनीति बिहार में दोहराई जा रही है।
श्री गांधी ने आज यहां विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के विरोध मार्च में शामिल होने यहां पहुंचे थे। यह मार्च राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में आयोजित किया गया था। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा महासचिव डी. राजा सहित कई अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद थे।
श्री गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची में हेराफेरी कर भाजपा के हित साधने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए थे और हजारों मतदाताओं को एक ही पते पर दर्ज किया गया। जब हमने निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी, तो उसने भाजपा और आरएसएस की भाषा में जवाब दिया।”
श्री गांधी ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि आयोग अब भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है और आयोग के आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया से विपक्ष को बाहर रखा गया है।
उन्होंने संविधान की प्रति हाथ में लेकर कहा, “निर्वाचन आयोग का कर्तव्य लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना है, न कि सत्तारूढ़ दल के एजेंडे को आगे बढ़ाना।”
श्री गांधी ने चेतावनी दी कि ‘महाराष्ट्र मॉडल’ को बिहार में लागू करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह बिहार है। यहां के लोग लोकतंत्र की कीमत जानते हैं और किसी भी साज़िश को कामयाब नहीं होने देंगे।”