न्यूयार्क 20 जनवरी।भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने नष्ट करने पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उसने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को शह देने का भी आरोप लगाया है।
सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर विशेष मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत सैय्यद अकबरूद्दीन ने कहा कि केवल अफगानिस्तान में शांति के लिए समर्थन पर्याप्त नहीं है, संयुक्त राष्ट्र को सीमापार से आतंकवाद की चुनौतियों पर भी ध्यान देना चाहिए।
उन्होने कहा कि अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता और समृद्धि में आतंकवाद और बाहर से थोपी जा रही अस्थिरता सबसे बड़ा खतरा है। हमें सीमापार से होने वाले आतंकवाद से उत्पन्न चुनौतियों पर ध्यान अवश्य केंद्रित करना चाहिए।ये आतंकवादी सुरक्षित पनाहगाहों से हमारे क्षेत्र और खासतौर पर अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India