नई दिल्ली 30 अप्रैल।पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और वर्षा हुई।
वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जैनामणि ने बताया कि वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में और तेज वर्षा होने की संभावना है। श्री जैनामणि ने कहा कि देश के किसी भी इलाके में 10 मई तक लू नहीं चलेगी।
उन्होने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ काफी एक्टिव है, इसी कारण से पहाड़ी इलाको उत्तराखंड, हिमाचल में भी बर्फबारी और बारिश हो रही है और उसके साथ-साथ प्लेन इलाको पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, देहली और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह सक्रिय है और धीरे-धीरे ये बढ़ेगा, वहीं काफी सिस्टम सपोर्ट कर रहा है रैनफॉल के लिए। तो अभी हम पेनिन्सुलर इंडिया की बात करे या बिहार, झारखंड, छत्तीगढ़, मध्यप्रदेश और जो विदर्भ और इंटियर महाराष्ट्रा, ओडिसा तो सारा जगह में जो ठंडर स्टोर्म एक्टिविटी है काफी एक्टिव है।