Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मन रहें अपना 76वां जन्मदिन…

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज मन रहें अपना 76वां जन्मदिन…

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने देसी अंदाज व भदेस बयानों के लिए मशहूर हैं। ज्‍यादा वक्‍त नहीं बीता, जब उन्‍होंने अपने ही महागठबंधन के घटक दल कांग्रेसके बिहार प्रभारी भक्‍तचरण दास को ‘भक्‍चोन्‍हर’ (बेवकूफ) कहकर बवाल खड़ा कर दिया था।

वे हमेशा कहते रहे हैं कि जब तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा। लालू के बिहार की सत्ता में रहने के दौरान का एक बयान आज भी लोग याद करते हैं। उन्‍होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे। तब विरोधियों ने सड़कों की तुलना ओम पुरी के गाल से की थी।

उनके बयानों के कायल विरोधी भी रहे हैं। लालू के जन्‍मदिन (Lalu Yadav Birthday) के अवसर पर आइए नजर डालते हैं उनके कुछ ऑल टाइम चर्चित व मनोरंजक बयानों पर।

  • लालू जब मुख्‍यमंत्री थे, तब उन्‍होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे। एक बार लालू से यह कहने पर कि हेमा मालिनी उनकी फैन हैं, लालू ने झट से कहा था कि वे उनके एयरकंडीशनर हैं। सालों बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान पटना आईं हेमा मालिनी ने भी लालू की जमकर तारीफ की थी।
  • साल 2008 में संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के विश्‍वास मत के प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान तत्‍कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि बताइए, किसके मन में पीएम (Prime Minister) बनने की इच्‍छा नहीं है। फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (PM Manmohan Singh) की ओर देखते हुए कहा था कि पीएम बनने की इच्‍छा उनके मन में भी है।
  • लालू जब मुख्‍यमंत्री थे, लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) रथयात्रा लेकर निकले थे। तब आडवाणी ने कहा था कि देखता हूं, कौन माई का दूध पिया है, जो मेरी रथ यात्रा रोकता है। इसपर लालू ने कहा था कि मैंने माई और भैंस दोनों का दूध पिया है, आइए बिहार बताता हूं।
  • लालू अपने मसखरेपन वाले अंदाज में उपहास में भी महफिल लूट लेते हैं। विरोधियों द्वारा उन्‍हें ‘ललुआ’ (Lalua) कहने पर एक बार उन्‍होंने कहा था, ‘मेरी पहचान आम लोगों के बीच दूसरों से अधिक है, क्योंकि जब मैं लोगों के बीच जाता हूं तो लोग कहते हैं ललुआ आ गया…ललुआ आ गया।’
  • बिहार में परीक्षा में मनमानी व नकल (Cheating in Examination) की चर्चा होती रही है। एक बार लालू से इसपर सवाल किया गया तब उन्‍होंने कहा, ‘हम तो छात्रों को पूरी किताब ही दे देते थे।’ रेलवे में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रेल मंत्री रहते हुए लालू ने कहा था, ‘यह तो होते रहता है। रेल का दायित्व भगवान विश्वकर्मा पर है। मैं उनका काम संभालने के लिए विवश नहीं हूं।’
  • एक बार लालू ने अपने अंदाज में कहा था, ‘हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे तो पगला जाएंगे।’
  • एक बार रांची में कुछ बिहारी पत्रकारों को देखकर लालू ने कहा, ‘यहां (झारखंड में) ‘लाल पानी’ (Liquor) है, अच्‍छा से ले लेना। हमलोग तो वहां (बिहार में) बंद करा दिए हैं।’
  • गौ रक्षा पर लालू का यह तंज भी चर्चा में रहा था। उन्‍होंने कहा था, ‘गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद के घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं। जानते हो न कौन हैं ई लोग?’ एक वो दौर था जब लालू कांग्रेस के विरोधी थे। तब कांग्रेस पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा था, ‘कांग्रेस को हटाओ, हमरा पॉवर दो। मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं है और ऐसे खिसक रहे हैं जैसे लालू को जानते नहीं हैं।’
  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) व नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए लालू ने कहा था, ‘अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं। भाजपा को चैन से रहने नहीं दूंगा। मोदी सरकार (PM Modi Government) की लंका को भस्म कर दूंगा। ये झांसों के राजा हैं। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे। समझ लो, मैं डरने वालों में से नहीं हूं।’
  • अपने ठेठ अंदाज में लालू बड़ी बातें भी आसानी से कह जाते हैं। रेल मंत्री रहते लालू का यह बयान भी चर्चा में रहा था, ‘अगर आप गाय को पूरी तरह नहीं दुहेंगे, तो वह बीमार पड़ जायेगी।’ लालू का यह बयान भी चर्चित रहा है, ‘मेरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो। मैंने जिंदगी में यही सबक अपना