Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये

झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये

लातेहार 04 अप्रैल।झारखंड में आज लातेहार जिले के सेरेनदाग जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि माओवादियों और पुलिस तथा केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।मारे गये उग्रवादियों के शव मिल गये हैं।

उन्होने बताया कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि लातेहार के सिकिड बड़गांव इलाके में कई नक्सली छिपे बैठे हैं। रातभर डेरा डालने के बाद पुलिस ने आज सुबह जब उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

श्री आनंद ने बताया कि झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की जवाबी कार्यवाही में पांच नक्सली मारे गए तथा उनके पास से तीन ए के-47 समेत पांच राइफल बरामद किए गए।