Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / तेलंगाना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हुई

तेलंगाना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हुई

हैदराबाद 04 अप्रैल।तेलंगाना में कल कोरोना वायरस की पुष्टि वाले 75 मामले सामने आये। किसी एक दिन में वायरस की पुष्टि वाले मामलों की यह अब तक की सबसे बडी संख्‍या है। इसके साथ ही राज्‍य में मरीजों की संख्‍या 229 हो गई है।

सरकारी प्रवक्ता ने  बताया कि दिल्‍ली में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोगों और उनके परिवार की पहचान कर ली गई है जिनके कोरोना वायरस से ग्रस्‍त होने का संदेह है।

इस बीच विभिन्‍न अस्‍पतालों में 15 लोगों को उपचार के बाद कल छुट्टी दे दी गई।राज्‍य में दो और लोगों की इस महामारी से मौत होने से मरने वालों की संख्‍या 11 हो गई है।