नई दिल्ली 02 फरवरी।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने मानेसर भूमि सौदा मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हूडा और 33 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
सीबीआई अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
सीबीआई ने आरोप पत्र में बताया हैं कि करीब चार सौ एकड़ भूमि जिसका बाजार मूल्य उस समय चार करोड रूपये प्रति एकड़ से अधिक था, उसे निजी बिल्डरों और अन्य लोगों ने सीधे-साधे भूमि मालिकों से कथित तौर पर लगभग एक सौ करोड़ रूपये में खरीद लिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India