
रायपुर 28 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार 100 दिनों में महंगाई कम करने के वायदे का नौ साल में पूरा नहीं कर पाई,आज हालात यह हैं कि अरहर दाल 150, टमाटर 100 के पार पहुंच गया है।
श्री मरकाम ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश में अरहर दाल, खाद्य तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से जनता का जीवन दूभर हो गया है। टमाटर के दाम 100 रू. और राहर दाल 150 रू. में आम आदमी खरीदने को मजबूर है। साल भर के भीतर ही दूध, तेल, नमक जैसे जरूरी चीजों की कीमत में 24 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। साल भर पहले जो चावल 35 रुपये किलो था आज 60 रुपए किलो हो चुका है, गेहूं 27 रुपए से बढ़ कर 42 रुपए किलो, अरहर दाल 90 रुपये से बढ़कर 150 रुपये किलो, दूध 49 रुपये से बढ़कर 55 रुपये और वनस्पति तेल 136 रुपये से बढ़कर 143 रुपये हो गया है।
उन्होने कहा कि नौ साल पहले अच्छे दिन का जो वादा किया गया था वह महंगे दिन बन चुका है। अब जनता मोदी सरकार द्वारा की जा रही बेतहाशा वसूली से त्रस्त हो चुकी है और पुनः कांग्रेस को मौका देना चाहती है। जनता का आक्रोश हाल ही में हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में साफ दिखाई देता है। जनता भाजपा के शिकस्त की कहानी लिखना शुरू कर चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India