Saturday , March 15 2025
Home / MainSlide / भूपेश का बेटे के ईडी के सामने पेश होने के नोटिस मिलने से इंकार

भूपेश का बेटे के ईडी के सामने पेश होने के नोटिस मिलने से इंकार

रायपुर 15 मार्च।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि उनके बेटे को प्रवर्तन निदेशालय से एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कोई नोटिस नहीं मिला है।

    श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन खबरों को गलत बताया कि उनके बेटे चैतन्य बघेल का बयान दर्ज करने के लिए ईडी द्वारा आज तलब किया गया था।श्री बघेल ने कहा कि इसके लिए कोई नोटिस नही मिला है। यदि नोटिस नहीं मिला है तो (ईडी के पास) जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि जब समन तामील होगा, तो उसका अनुपालन किया जाएगा।

   उन्होने कहा कि ईडी का काम मीडिया में सनसनी फैलाना है,एजेंसी का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।अब तक वे यहीं करते आ रहे हैं। मेरे खिलाफ सात साल से सीडी का मामला चल रहा था। हाल ही में अदालत ने मेरे खिलाफ सीबीआई द्वारा पेश आरोप पत्र को मेरे खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त नही माना।