Thursday , September 18 2025

महिलाओं को गैस कनेक्शन की उज्जवला योजना बनायेंगी सशक्त-कोविंद

नई दिल्ली 13 फरवरी।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि महिलाओं के लिए रसोई गैस कनेक्‍शन की उज्‍जवला योजना उन्‍हें सशक्‍त बनायेगी।

श्री कोविंद ने आज राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत पर आयोजित एक समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना से करोड़ों परिवारों को लाभ हुआ है।उऩ्होने ने आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्‍शन देने के लक्ष्‍य के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय की सराहना की।

इस योजना का लाभ लगभग 25 से 30 करोड़ लोगों तक पहुंचेगा। सबसे खुशी की बात ये हैं कि इन लगभग आठ करोड़ महिलाओं को परम्परागत चूल्हे से हुई तकलीफों से मुक्ति मिल जाएगी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि रसोई गैस का उद्देश्‍य ग्रामीण लोगों को स्‍वच्‍छ ईंधन के इस्‍तेमाल के लिए प्रोत्‍साहित करना है।करोड़ों महिलाओं की स्वास्थ्य में फर्क आ रही है। समय में बचत हो रही है,एक उज्जवला परिवार बना है।यह एक सरकारी कार्यक्रम सहज बचा नहीं है। ये एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जनभागीदारी का रूप ले चुका है। फॉर अदर्स क्रियान्वयन ये उसकी विशेषता रही है।