नई दिल्ली 04 अक्टूबर।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत की दो दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंचेंगे।
श्री पुतिन राष्ट्रीय राजधानी में भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे।वह कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।दोनो नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
दोनों नेताओं की बीच बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। अपनी यात्रा के दौरान श्री पुतिन भारत-रूस व्यापार बैठक को संबोधित करने के साथ-साथ बच्चों के एक समूह से भी बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय बैठक पिछले साल जून के महीने में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के दौरान हुई थी।