Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पृथ्वीराज टोंडिमन ने शॉटगन विश्व कप में कांस्य पदक जीता

पृथ्वीराज टोंडिमन ने शॉटगन विश्व कप में कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली 17 जुलाई।भारतीय निशानेबाज पृथ्‍वीराज टोंडिमन ने कल इटली में आई एस एस एफ शॉटगन विश्वकप लोनेटो 2023 में पुरूषों की ट्रैप स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया।

   इस प्रतियोगिता में पृथ्‍वीराज का कांस्‍य पदक ही भारत का एकमात्र पदक है। यह उनका दूसरा आई एस एस एफ विश्‍वकप पदक है। इससे पहले पृथ्‍वीराज ने मार्च में दोहा में फाइनल में 34 अंक लेकर कांस्‍य पदक जीता था।

   महिलाओं की ट्रैप स्‍पर्धा में कोई भारतीय निशानेबाज क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं जा पाया। लोनेटो में भारत पदक तालिका में नौवें स्‍थान पर है। इटली की आई एस एस एफ शॉटगन विश्‍वकप प्रतियोगिता पेरिस 2024 ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाइंग स्‍पर्धा है।