Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारत ने दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के बनाए 80 रन

भारत ने दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के बनाए 80 रन

त्रिनिदाद 24 जुलाई।त्रिनिदाद में वेस्‍ट इंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिये थे।

पहली पारी के आधार पर भारत को 183 रन की बढ़त हासिल है। इससे पहले वेस्‍ट इंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए मोहम्‍मद सिराज ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये। मुकेश कुमार और रविन्‍द्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। 

भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के शतक की मदद से 438 रन बनाए थे।