रायपुर 29 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने छत्तीसगढ़ की 11 और सीटों पर आज उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।पार्टी ने इसे मिलाकर अब तक 89 सीटो पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।महज एक सीट पर पार्टी को उम्मीदवार घोषित करना ही शेष है।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की।पार्टी ने प्रेमनगर सीट से विजयप्रताप सिंह,रामानुजगंज (सु.)से रामकिशुन सिंह,कोटा से काशी साहू तथा जैजैपुर से कैलाश साहू को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने सरायपाली (सु.) से श्याम टांडी एवं बसना से डी सी पटेल,महासमुंद से पूनम चंद्राकर,बलौदा बाज़ार से टेसू घुरंधर,संजरी बालोद से पवन साहू,गुंदरडेही से दीपक साहू तथा वैशाली नगर से विद्यारतन भसीन को टिकट दी गई है।पार्टी ने बसना एवं सरायपाली के मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।
पार्टी ने एक मात्र रायपुर उत्तर सीट पर अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नही की है।राज्य में दूसरे चरण में 20 नवम्बर को मतदान होगा। इस चरण में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 02 नवम्बर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India