शिलांग/कोहिमा 25 फरवरी। पूर्वोत्तर के मेघालय एव नगालैंड में आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है।इन दोनो राज्यों में 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे।
नगालैंड में 60 विधानसभा सीटों और मेघालय में 59 सीटों के लिए मतदान होगा।नागालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के संस्थापक नेफ्यू रियो को निर्विरोध चुन लिया गया है। राज्य में पांच महिलाओं समेत 195 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा ने इस बार यहां अपने पुराने सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से नाता तोड़ कर एनडीपीपी से हाथ मिलाया है।भाजपा यहां महज 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मेघालय में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक उम्मीदवार जोनाथन संगमा की उग्रवादी हमले में मौत की वजह से एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया है।राज्य की 59 सीटों के लिए होने वाले मतदान में 32 महिलाओं समेत कुल 372 उम्मीदवार मैदान में हैं।