Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / प्रणय और प्रियांशु के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का सेमीफाइनल मुकाबला आज

प्रणय और प्रियांशु के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का सेमीफाइनल मुकाबला आज

सिडनी 05 अगस्त।बैडमिंटन में  भारत के दो प्रमुख खिलाड़ियों एच एस प्रणय और प्रियांशु राजावत के बीच आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के अखिल भारतीय पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में मुकाबला होगा।

  दोनों भारतीयों ने कल सिडनी में सुपर 500 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उच्च रैंकिंग वाले विरोधियों पर जीत दर्ज की।

  प्रियांशु राजावत ने किदांबी श्रीकांत को 21-13, 21-8 से हराया, जबकि विश्व में 9 वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने विश्व में 2 नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को शिकस्त दी।