
रायपुर. 31 अगस्त।निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर कर दी है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब अर्हता तिथि 01 अक्टूबर की स्थिति में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम कटवाने तथा संशोधन के लिए 11 सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान आगामी शनिवार, 02 सितम्बर और रविवार, 03 सितम्बर को प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में इसके लिए विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे सुदृढ़ लोकतंत्र एवं मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा अपने मताधिकार का उपयोग करें।आयोग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस बारे में लिखित में सूचित भी किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India