
नई दिल्ली/लखनऊ 11 सितम्बर।मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तरप्रदेश के साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सावधानी बरतने और खराब मौसम के बीच सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
उत्तर प्रदेश में जिला अधिकारियों ने अत्यधिक तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण आज लखनऊ में स्कूल बंद करने की घोषणा की है। शहर में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज और भी अधिक मूसलाधार बरसात की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इस महीने के दौरान देशभर में मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India