रायपुर 28 नवम्बर।छत्तीसगढ की नई राजधानी अटल नगर(नया रायपुर)में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने वाहन चालको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
यातायात पुलिस अटल नगर स्थित कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की सहायता से चौक चौराहा पर लगे कि सीसीटीवी कैमरा से वाहन का फुटेज निकालकर आरटीओ की वेबसाइट से वाहन मालिक का नाम पता निकलवा कर वाहन चालक के घर ई-चालान नोटिस भेज कर कार्यवाई करेगी!
यातायात पुलिस के उपाधीक्षक सतीश ठाकुर ने बताया कि अटल नगर (नया रायपुर )में सभी प्रकार के वाहन चालको द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार एवं रॉन्ग साइड वाहन चला कर दूसरों की जान खतरे में डालने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।यातायात पुलिस कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की सहायता से अटल नगर के चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गो में लगे कैमरों से फुटेज निकालकर आरटीओ की वेबसाइट से इनके घर का पता निकालकर घर के पते पर ई-चालान नोटिस भेजकर कार्यवाई करेगी!
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India