Tuesday , January 14 2025
Home / MainSlide / मोदी आज बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को करेंगे सम्बोधित

मोदी आज बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को करेंगे सम्बोधित

बिलासपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आज पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे।

    मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे विशेष विमान से रायपुर माना विमानतल पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेना के हेलीकाप्टर से बिलासपुर रवाना हो जायेंगे।श्री मोदी वहां पर साइंस कालेज मैदान में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को ढ़ाई बजे सम्बोधित करेंगे।

     भाजपा ने इस रैली का आयोजन गत 15 सितम्बर को राज्य में दो स्थानों दंतेवाडा एवं जशपुर से निकाली गई दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर किया है।राज्य में नवम्बर में विधानसभा के आम चुनाव होने है।पिछले दो महीने में श्री मोदी रायपुर एवं रायगढ़ में दो जनसभाएं कर चुके है।बिलासपुर में उनकी तीसरी सभा है। उनका तीन अक्टूबर को फिर जगदलपुर में सभा सम्बोधित करने का कार्यक्रम हैं।