Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / रमन ने राहुल के केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा के वादे पर कसा तंज

रमन ने राहुल के केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा के वादे पर कसा तंज

रायपुर 28 अक्टूबर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज केजी से पीजी तक सरकारी संस्थानों में निशुल्क शिक्षा के किए वादे पर तंज कसते हुए कहा कि कि कांग्रेस ने पिछली बार भी युवाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे,लेकिन पिछले पांच साल में उनमें से एक भी वादा पूरा करने में असमर्थ रही।

    डा.सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इन पांच सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने यदि सबसे ज्यादा किसी को छला है तो वो प्रदेश के युवा हैं।कांग्रेस सरकार ने सीजीपीएससी में छल कर युवाओं के अधिकार की नौकरियां को नीलाम किया और कांग्रेसी नेताओं और बड़े अधिकारियों के बच्चों और रिश्तेदारों की झोली भरी।उन्होने कहा कि जब भी राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हैं तो प्रदेश के युवाओं के सवालों का जवाब नहीं दे पाते।

     उन्होने कहा कि घोषणा पत्र के किसी भी वादे पर कांग्रेस सरकार खरी नहीं उतरी है, जहां तक बात कांग्रेस के घोषणाओं की है, तो छत्तीसगढ़ की जनता यह अच्छी तरह समझ चुकी है कि यह घोषणाएं सिर्फ सत्ता पाने की लालसा से जनता को छलने के लिए कांग्रेस कर रही है जैसा कि उसने पिछली बार भी किया था।जो सरकार पिछले 5 साल में अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई उसके नए वादे पर जनता क्यों विश्वास करें? छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले 15 साल भाजपा की सरकार में विकास देखा है और उन्हें कांग्रेस की सरकार से भी विकास की उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस की सरकार सिर्फ घोटाले और अवैध उगाही में लिप्त रही।