Thursday , January 15 2026

अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या

(फाइल फोटो)

प्रयागराज 15 अप्रैल।उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया सरगना अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गयी।

अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में रात्रि में लगभग साढ़े 10 बजे मेडिकल कालेज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया था,उसी समय कनपटी पर उन्हे गोली मार दी गई जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।अधिवक्ता के अनुसार दोनो को लगभग 10 गोलियां लगी।जिस समय दोनो को गोली मारी गई,उस समय मीडिया का भी भारी जमावड़ा था।

अधिवक्ता विजय मिश्रा के अनुसार अतीक और उसके भाई अशरफ की सुरक्षा में अन्य दिनों की अपेक्षा पुलिस बल की संख्या तुलनात्मक रूप कम थी।पुलिस ने फिलहाल अभी अधिकृत रूप दोनो के मौत की पुष्टि नही की है।पुलिस ने इस गोलीबारी के बाद कुछ लोगो को हिरासत में लिया हैं।