Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोसूल में मारे गए लोगों के परिजनों को दस–दस लाख रूपये

मोसूल में मारे गए लोगों के परिजनों को दस–दस लाख रूपये

नई दिल्ली 03 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इराक में मोसूल में मारे गए लोगों के परिजनों को दस–दस लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।

इस्लामिक स्टेट ने 39 भारतीयों का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी।कल इनके पार्थिव शरीर के अवशेषों को इराक से लाया गया था।

इस बीच, इराक में मारे गये जालंधर के सात लोगों का उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ढाढा गांव में बलवंत राय के अंतिम संस्कार में पंजाब सरकार की ओर से जालंधर के जिला कलेक्टर उपस्थित हुए।