इस बैंक की मदद से झुलसे मरीजों की जान बचाने और उन्हें बेहतर इलाज देने में मदद मिलेगी। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. अतुल पराशर ने बताया कि अंगदान की ही तरह अब त्वचा दान के लिए भी रोटो के प्रतिनिधि गंभीर मरीजों के परिजनों को प्रेरित करेंगे।
पीजीआई चंडीगढ़ में उत्तर भारत के पहले स्किन बैंक का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। इसका नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन ने लाइसेंस प्रदान कर दिया है। इस अवसर पर पब्लिक फोरम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने स्किन बैंक से जुड़ी जानकारी ली। पीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। इस बैंक में देहदान करने वालों और ब्रेन डेड मरीज के परिजनों की सहमति से उनका स्किन संरक्षित किया जाएगा। जिसकी मदद से झुलसे मरीजों की जान बचाने और उन्हें बेहतर इलाज देने में मदद मिलेगी। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. अतुल पराशर ने बताया कि अंगदान की ही तरह अब त्वचा दान के लिए भी रोटो के प्रतिनिधि गंभीर मरीजों के परिजनों को प्रेरित करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India