लखनऊ 21 अगस्त।उत्तर प्रदेश में नियुक्ति रद्द होने से आन्दोलरत शिक्षा मित्र अब आरपार की लड़ाई पर उतर आए है और उन्होने सरकार के तमाम अवरोधों के बावजूद राजधानी के लक्ष्मण मैदान में पहुंच कर सत्याग्रह शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों को राजधानी पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए थे और उसने जगह जगह शिक्षा कर्मियों लेकर आ रहे वाहनों को रोका भी गया लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षा कर्मी राजधानी पहुंचने पर कामयाब रहे है।
शिक्षामित्र उच्चतम न्यायालय से अपनी नियुक्ति रद्द किए जाने पर नाराज हैं।वह योगी सरकार से अध्यादेश लाकर उन्हें फिर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त करने की मांग कर रहे है।उनका कहना है कि समान कार्य करने के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर उन्हें शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जाय।