Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / देश में 76 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए ठीक

देश में 76 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए ठीक

नई दिल्ली 04 नवम्बर।देश में 76 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 92‍ प्रतिशत से अधिक हो गई है।पिछले 24 घंटे के दौरान 53 हजार लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 46 हजार नए मरीज सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रोगियों की संख्‍या देश में कुल संक्रमित लोगों के 6.5 प्रतिशत से भी कम हो गई है। देश में इस समय करीब 5 लाख 33 हजार कोरोना के मरीज हैं। सरकार और विभिन्‍न संगठनों के संयुक्‍त प्रयास से कोरोना पर काफी नियंत्रण पाया गया है और इससे मरने वालों की दर 1.49 प्रतिशत रह गई है।

देशभर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार और केन्‍द्र द्वारा राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविड सम्‍बन्‍धी समय समय पर दिये गये दिशा निर्देशों के साथ ही चिकित्‍सकों और कोरोना योद्धाओं के संयुक्‍त प्रयास से देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर लगातार बेहतर हो रही है।मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण से 514 लोगों की मृत्‍यु हुई।