Friday , December 6 2024
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त

लखनऊ 08 फरवरी।उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्‍त हो गया।

इस चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों के वोट डाले जाएंगे। राज्‍य में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा।

जिन जिलों में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे उनमें हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं। पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों के लिए कुल 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में राज्य सरकार के नौ मंत्रियों की राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होगा जिसमें थाना भवन सीट से उम्मीदवार गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग हस्तिनापुर से दिनेश खटीक और मथुरा शहर से श्रीकांत शर्मा शामिल हैं।

इन 58 सीटों में से पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थीं, वहीं 2-2 सीटें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को मिली थीं, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में गई थी।