Thursday , January 15 2026

काबुल में आज दो विस्फोटों में 25 लोगों की मौत

काबुल 30 अप्रैल।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दो विस्फोटों में पत्रकारों सहित 25 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गये।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि पहला हमला अफगान गुप्तचर सेवाओं के मुख्यालय के पास हुआ। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट मोटरसाइकिल पर आये हमलावर ने किया।

श्री नजीब ने बताया कि दूसरा विस्फोट इसी इलाके में पहले हमले के एक मिनट बाद हुआ जहां पत्रकार पहले हमले की कवरेज करने के लिए इकट्ठा हुए थे।हमले में कई फोटोग्राफर तथा कैमरामैन मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये। अभी तक किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।