कोलकाता 01 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सभी हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कराया जाएगा।
श्री शाह ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार एनआरसी के पहले सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल लेकर आनी है। मतलब है भारत के अंदर जितने भी हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, क्रिश्चन शरणार्थी आए हैं वो सभी के सभी को हमेशा के लिए भारत की नागरिकता प्रदान कर दी जाएगी।
श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के बारे में लोगों को गुमराह कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India